Jio new plan: 72 दिनोंवाला नया जीओ प्लान हो गया लॉन्च, मीडल क्लास को राहत

Jio new plan: अगर आप भी एक जियो यूजर है और ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें ज्यादा फायदा और लंबी वैलिडिटी मिले, तो आपके लिए बडी अच्छी खबर है. हाल ही में जियो कंपनीने अपना एक और नया प्लान लाॅन्च किया है. तो चलिए जानते है, यह प्लान कौनसा है, और उसकी पूरी जानकारी विस्तार से जानते है.

749 रुपये का रिचार्ज प्लान

जियो ने नया 749 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी चाहते है. इसमें आपको 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो 28 दिनों वाले प्लान से काफी ज्यादा है.

डेटा बेनिफिट्स

जियो के इस प्लान में आपको हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल 144GB डेटा मिलता है. इसके अलावा जियो 20GB अतिरिक्त डेटा भी देता है, जिससे कुल डेटा 164GB हो जाता है. यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करते है.

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS

इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही आप हर दिन 100 SMS भी मुफ्त में भेज सकते है.

मनोरंजन के लिए JioCinema और JioTV

अगर आपको फिल्में और टीवी शो देखना पसंद है, तो यह प्लान आपके लिए बढ़िया है. इसमें आपको JioCinema और JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जहां आप फिल्में और वेब सीरीज बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए देख सकते है.

5G यूजर्स के लिए खास लाभ

अगर आपके इलाके में जियो की 5G सर्विस है, तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी मजा ले सकते है. यह तेज इंटरनेट अनुभव के लिए शानदार मौका है.

दूसरे प्लान्स से बेहतर

दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में जियो का यह प्लान ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें 72 दिनों की वैलिडिटी और ज्यादा डेटा मिलता है, जबकि दूसरे प्लान में केवल 28 या 56 दिनों की वैलिडिटी होती है.

कैसे करें रिचार्ज

इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आप MyJio ऐप या जियो की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते है. नजदीकी रिटेलर से भी आप यह रिचार्ज करवा सकते है.

Leave a Comment