RBI Fixed Deposit Rules
: एफडी करने वालों के लिए खुशखबरी, RBI ने किया यह नया ऐलानआज के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना एक सबसे सुरक्षित और फायदेमंद विकल्प माना जाता है. यह उन लोगों के लिए अच्छा होता है, जो बिना किसी जोखिम के गारंटीड रिटर्न पाना चाहते है. लेकिन RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के नियमों को लेकर कई बार सवाल उठते है, कि एक व्यक्ति कितने FD अकाउंट खोल सकता है? तो आइए इस FD से जुड़े सभी जरूरी नियमो के बारे में विस्तार से जानते है.
एक व्यक्ति कितने FD अकाउंट खोल सकता है?
अगर आप 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं, तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में अपनी आय के अनुसार जितने चाहें FD अकाउंट खोल सकते है.
- FD अकाउंट खोलने के लिए कोई भी सीमा नहीं रखी गई है.
- आपको सिर्फ जरूरी दस्तावेज (KYC डॉक्यूमेंट) जमा करने होते है.
- इसके लिए आपको पहचान पत्र यानी आधार, पैन कार्ड और पता प्रमाण देना आवश्यक है.
FD अकाउंट के लिए पैन कार्ड आवश्यक क्यों है?
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराते है, तो पैन कार्ड (PAN Card) देना आवश्यक होता है. क्योंकी अगर FD पर सालाना 40,000 रुपये से ज्यादा ब्याज मिलता है, तो बैंक TDS (टैक्स) काटता है. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ऊपर) के लिए यह सीमा 50,000 रुपये होती है. बिना पैन कार्ड के बैंक FD पर ज्यादा टैक्स काट सकता है.
आप कितने भी FD अकाउंट खोल सकते हैं, लेकिन इसके लिए पैन कार्ड और नॉमिनी जरूरी होता है. FD एक अच्छा फाइनेंशियल प्लान है, जिससे आप भविष्य के लिए अच्छी बचत कर सकते है.
FD में नॉमिनी का क्या महत्व है?
RBI के नियमों के अनुसार, किसी भी FD अकाउंट में नॉमिनी (Nominee) का नाम देना आवश्यक होता है.
नॉमिनी एक से ज्यादा भी हो सकते है. अगर आपने FD के लिए नॉमिनी जोड़ा है, तो बैंक को बताना होगा कि FD की राशि किस अनुपात में बांटी जाएगी.
FD कितने साल के लिए कर सकते हैं?
बैंक में FD कराने की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन आप इसे 3 महीने से लेकर 10 साल तक करा सकते है. लेकिन अलग-अलग बैंकों की FD स्कीम होती है, कई बैंक 7% से 8.5% तक का ब्याज देते है. इसमेंलंबे समय तक FD रखने पर ज्यादा रिटर्न मिलता है.