SBI Lumpsum Plan: आजकल सभी लोग एक सुरक्षित बचत और निवेश करना चाहते है. ऐसे में जब भी निवेश या बचत की बात आती है, तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को ही पहली पसंद मानते है. भारत में आज भी लाखों लोग अपनी पूंजी को FD में निवेश करना पसंद करते है, क्योंकि यह एकनिवेश करने के लिये सुरक्षित विकल्प माना जाता है और इसमें जोखिम बिल्कुल नहीं होता लेकिन एफडी में ब्याज दर कम होती है, जिससे लंबे समय में बड़ा रिटर्न नहीं मिल सकता.
इसके चलते अब SBI Mutual Fund की Lumpsum Investment स्कीम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. इसमें एफडी की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है. यदि आप लंबे समय के लिए एकमुश्त (Lumpsum) पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो SBI Lumpsum Plan एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है.
SBI Lumpsum Plan क्या है?
SBI की Lumpsum Investment स्कीम में निवेश करने के लिए आपको एक निश्चित राशि एक बार में निवेश करनी होती है, और फिर उसे लंबे समय तक ग्रो होने देना होता है. इस स्कीम में आपको हर महीने निवेश (SIP) करने की आवश्यकता नहीं होती, अगर आप छोटे-छोटे निवेश की बजाय एक बड़ा निवेश करना चाहते है, तो यह प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें लंबी अवधि में निवेश करने पर एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है.
SBI Lumpsum Investment कैसे काम करता है?
जब आप SBI Lumpsum Investment में पैसा लगाते हैं, तो वह शेयर बाजार से जुड़े म्यूचुअल फंड्स में निवेश होता है. इससे मार्केट ग्रोथ और कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ता है.
FD की तुलना में लंबी अवधि में इसका रिटर्न ज्यादा हो सकता है. इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार पर निर्भर करता है, लेकिन इतिहास देखें तो लंबे समय में म्यूचुअल फंड्स ने बेहतर परफॉरमेंस दिया है. आपको सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होता है और उसे 10-20 साल या उससे ज्यादा समय तक रहने देना होता है.
SBI Lumpsum Plan में कितना निवेश कर सकते हैं?
इस स्कीम में आप कम से कम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, यानी आप अपने बजट के हिसाब से जितना चाहें उतना निवेश कर सकते है.
पिछले कुछ सालों में SBI के कई Lumpsum प्लान्स ने 25% से 50% सालाना रिटर्न दिया है.अगर बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है, तो इससे FD से कई गुना ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
50,000 रुपये के निवेश से 19 लाख तक का फंड
अगर आपने 50,000 रुपये SBI Lumpsum Plan में निवेश किए, और इसे 20 साल तक रखा है. यदि इस दौरान आपको 20% का औसत सालाना रिटर्न मिलता है, तो आपकी रकम 18,66,000 रुपये तक बढ़ सकती है.