Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बात करे तो इसका डिमांड इतना ज्यादा है, कि इसका वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लोग इस कार को खरीदने के लिए लंबी लाइन में लगे है. इस कार की कीमत ₹20 लाख से शुरू होकर ₹31.34 लाख तक जाती है. खासकर इसका हाइब्रिड वर्जन की कीमत थोडी ज्यादा है,जो ₹30 लाख से आगे जाती है. इस प्राइस रेंज में यह गाडी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. तो चलिए अब जानते हैं कि यह इनोवा क्रिस्टा से कितनी अलग है.
माइलेज और परफॉर्मेंस
इस टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को 5,000 किलोमीटर तक चलाकर देखा गया है, कंपनीने स्पष्ट किया है कि कि यह 23 kmp तक का माइलेज प्रदान करती है, लेकिन असल दुनिया में 14 kmpl तक का माइलेज देखने को मिलता है. लेकिन इसके ईको मोड और स्मूद एक्सीलरेशन का उपयोग करने पर यह 16 kmpl तक का माइलेज दे सकती है. हमने एक रोड ट्रिप के दौरान इसकी टंकी फुल करवाई, जिससे इस कार ने 800 से 900 किलोमीटर तक आराम से सफर करवाया.
ड्राइविंग एक्सपीरियंस
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिससे इसे चलाना बहुत ही आसान है और यह ड्राइविंग को स्मूद बनाता है. इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले देखा जाए तो यह गाडी ज्यादा आरामदायक है. इसकी खास बात यह है कि शहरों में इसे इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है, जिससे यह बिल्कुल साइलेंट रहती है. इसकी राइड क्वालिटी काफी शानदार देखने को मिलती है और यह तेजी से ट्रिपल डिजिट स्पीड (100+ kmph) तक पहुंच सकती है.
इंटीरियर और स्पेस
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इ़ंटीरियर की बात करे तो इसका केबिन बहुत ही शानदार और आरामदायक है. इसमें बैठने के लिए काफी ज्यादा जगह मिलती है, खासकर दूसरी रो में भी पर्याप्त स्पेस दिया गया है. इस कार का डिजाइन भी काफी प्रीमियम लगता है, जिससे यह गाडी एक लग्जरी MPV का बढिया अनुभव देती है.
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और फायदे
ज्यादातर हाइब्रिड कारें बेहतरीन माइलेज प्रदान करने पर और पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने के लिए जानी जाती है. इसके अलावा इनोवा हाईक्रॉस में हाइब्रिड इंजन होने की वजह से यह कम फ्यूल खर्च में ज्यादा माइलेज देती है. यह गाड़ी शहर और हाईवे दोनों ही रास्ते पर चलने के लिए एक बढिया ऑप्शन है.
Hero Destini 125: नये लुक में लॉन्च हो रही है यह क्युट बाइक, जानिए फिचर्स